By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2024
ओडिशा में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) में से एक कुटिया कोंध समुदाय के दो व्यक्ति विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। बिलामल पंचायत के गारंगा गांव के बीरेंद्र माझी (28) और कंधमाल जिले के बेलघरा पंचायत के बुरलुबरू गांव की हरमनी जानी (22) गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए पहले ही नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के प्रतिनिधियों को हर साल, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है। इस साल समारोह में देश भर से करीब 50 आदिवासी शामिल होंगे। कोटिया कोंध आदिवासी समुदाय अंधमाल जिले के बेलाघारा इलाके में रहता है।
गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने के अलावा, ये लोग नई दिल्ली में कुछ अन्य स्थानों का भी दौरा करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी में अपने 10 दिवसीय प्रवास के दौरान कुछ अति विशिष्ट लोगों (वीआईपी) से मिलेंगे। बीरेंद्र और हरमनी के साथ आए ‘कुटिया कोंध विकास एजेंसी’ (केकेडीए) के कल्याण विस्तार अधिकारी (डब्ल्यूईओ) दीपक कुमार साहू ने कहा ‘‘हम 22 जनवरी को नयी दिल्ली पहुंच गए और यहां दो फरवरी तक रहेंगे। इस दौरान हम कई सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।’’ बीरेंद्र ने कहा ‘‘नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए सरकार से निमंत्रण पा कर हम बहुत रोमांचित हैं।’’ हरमनी ने कहा ‘‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि नयी दिल्ली में इतने बड़े समारोह में शामिल होउंगी और विमान में सवार होउंगी। मैं सरकार को धन्यवाद देती हूं।