उत्तरी कैलिफोर्निया में हवाई अड्डे पर उतरते समय दो विमानों की टक्कर में दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2022

कैलिफोर्निया (अमेरिका)। उत्तरी कैलिफोर्निया में स्थानीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश करते समय दो विमानों के बीच बृहस्पतिवार को टक्कर हो गई, जिससे विमान में सवार तीन लोगों में से कम से कम दो की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वॉट्सनविले शहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि ‘वॉट्सनविले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट’ पर दोपहर तीन बजे से कुछ समय पहले यह हादसा हुआ।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की सेना ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कुछ नहीं किया: इमरान खान

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, हादसे के दौरान दो इंजन वाले ‘सेसना 340’ में दो लोग सवार थे और एकल इंजन वाले ‘सेसना 152’ में केवल पायलट सवार था। हताहत हुए लोगों का आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। विमानों के हवाई अड्डे पर उतरते समय यह हादसा हुआ। हवाई अड्डे पर हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi

मां भारती की बेटी के रूप में मैं आपसे तानाशाही के विरुद्ध मतदान करने की अपील करती हूं : Sunita

Britain के प्रधानमंत्री Sunak ने जुलाई में चुनाव कराये जाने की संभावना खारिज करने से किया इनकार