विदेश में नौकरी के नाम पर ठगे गए दो लोग कई दिनों तक रूस में भटके

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2025

उत्तर प्रदेश के दो लोगों से रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर कथित रूप से 4.5 लाख रुपये ऐंठने के बाद उन्हें बिना भोजन और आश्रय के वहां भटकने के लिए छोड़ दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक जुलाई को दोनों लोगों को पहले कजाकिस्तान भेजा गया और बाद में रूस के ओम्स्क ले जाया गया और फिर छोड़ दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘वहां न तो उन्हें कोई नौकरी मिली, न ही रहने की जगह और उन्हें कई दिनों तक बिना भोजन के गुजारने पड़े।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘आखिरकार, वे अपने परिवारों से संपर्क करने में कामयाब रहे, जिन्होंने उन्हें टिकट के लिए पैसे भेजे। दोनों 17 जुलाई को भारत लौट आए।’’ पुलिस ने बताया कि उचित कार्य परमिट के बजाय उन्हें रूस यात्रा के लिए कथित तौर पर पर्यटक वीजा दिए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने दोनों व्यक्तियों से 50,000 रुपये नकद और 4.05 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाये थे। एक पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी