जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दुर्घटना में दो पुलिस अधिकारियों की मौत, एक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2025

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इन तीनों उपनिरीक्षकों को अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था और वे श्रीनगर से जम्मू लौट रहे थे तभी लासजान इलाके के तेंगन में वे दुर्घटना का शिकार हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल पुलिस अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सचिन वर्मा और शुभम तथा घायल अधिकारी की पहचान मस्तान सिंह के रूप में हुई है।

प्रमुख खबरें

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?

Trump ने Venezuela में ‘प्रतिबंधित तेल टैंकरों’ की नाकेबंदी का आदेश दिया, मादुरो पर दबाव बढ़ा

United States ने एक और लातिन अमेरिकी मादक पदार्थ गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया