ग्रेटर नोएडा में नौकरानी ने सगी बहन संग मिलकर 20 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2021

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक घर में काम करने वाली दो बहनों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों बहनों ने उसी घर से लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ करने का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस ने इन दोनों के पास से 3 लाख रुपए की कीमत के सोने और चांदी के जेवरात बरामद भी कर लिए हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, 6 अगस्त से पिंक लाइन के एक सेक्शन की शुरुआत

मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 137 की पूर्वांचल रॉयल पार्क सोसायटी का है। आईटी कंपनी में कार्यरत सौरव कुमार की मां सरन भट्टाचार्य इसी सोसायटी के टावर नंबर 9 में रहती हैं और उन्हीं के यहां पर यह दोनों बहनें इसी साल मई से काम कर रही थी।


20 लाख रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ

 

अब दोनों पर आरोप लगा है कि सौरव की मां की अलमारी में 20 लाख रुपए के जेवरात धीरे-धीरे चोरी कर लिए। मामले में सौरव कुमार की शिकायत के बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी है और साथ ही दोनों बहनों को भी याकूबपुर इलाके में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता संबंधी सड़क दुर्घटना मामला: कोर्ट ने सीबीआई की जांच को सही माना

यह दोनों बहनें इसी सोसायटी के साथ ही कई और इलाकों में भी काम करती हैं। 3 लाख रुपए के जेवरात की बरामदगी के बाद पुलिस अब आगे बाकी के जेवरात भी बरामद करने की कोशिश कर रही है। 

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Auction: 350 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, कैमरून ग्रीन सहित इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें

प्रधानमंत्री को कैद...UN में भारत ने पलट दिया खेल, पाकिस्तान के साथ ये क्या हो गया

फिल्ममेकर Mira Nair ने बताया सही स्किल्स होने के बावजूद ज़ोहरान ममदानी एक्टर क्यों नहीं बने?

Prabhasakshi NewsRoom: National Herald Case में अदालती टिप्पणी के बाद सिंघवी और रविशंकर प्रसाद आये आमने सामने