पाक के अशांत कबायली इलाके में विस्फोट, दो सैनिक मारे गये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2016

पेशावर। पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में सुरक्षा चौकी के नजदीक एक बारूदी सुरंग फटने से दो सैनिकों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। विस्फोट से एक सैनिक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फ्रंटियर कांस्टैबुलरी पैरामिलिट्री फोर्स की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

 

घायल सैनिक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारूदी सुरंग का विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा के करीब निचले कुर्रम एजेंसी के थल स्काउट की सुरक्षा चौकी के करीब हुआ। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। विस्फोट के बाद उन्होंने इलाके में छिपे हुये आंतकियों के ठिकानों को भी निशाना बनाया है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!