युवक को कार से कुचलने के प्रयास के मामले में ट्रांसपोर्टर के दो बेटे गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2025

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने यहां सेक्टर 53 में दो भाइयों के साथ मारपीट करने और उनमें एक को थार कार से कुचलने की कोशिश करने के आरोप में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के दो बेटों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह ये गिरफ्तारियां की हैं। घटना को लेकर एक थाना प्रभारी समेत दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है तथा गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, थाना सेक्टर 24 की पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी सुधीर अवाना के बेटे अमन अवाना तथा आकाश अवाना को बुधवार रात गिरफ्तार किया। वे यहां नोएडा के सेक्टर 23 के रहने वाले हैं।

उनके मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था और आरोपियों ने पीड़ित सुमित यादव और सौरभ को अपने दफ्तर बुलाया जहां उनपर कथित रूप से हमला किया गया। इस घटना में शामिल कुछ लोग फरार हैं।

सोमवार को हुई घटना के तीन वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इनमें दो भाइयों के साथ 10-15 लोग मारपीट करते दिख रहे थे तथा आरोपियों ने थार कार से एक युवक को टक्कर मारी और उसपर गाड़ी चढ़ाने का कथित रूप से प्रयास किया।

वीडियो के मुताबिक, इससे युवक उछलकर नाले में गिर गया था। वहीं, तीसरे वीडियो में दिख रहा है कि युवक पर कथित रूप से ईंट से हमला किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में घायल दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में आकाश व अमन अवाना को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गौरव चौहान और कुणाल चौहान समेत अन्य फरार हैं। उनके मुताबिक, अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

इस घटना को लेकर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सेक्टर-24 थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला और गिझौड़ के चौकी प्रभारी जगमोहन को निलंबित कर दिया है।

आरोप है कि उन्होंने घटना को उच्चाधिकारियों से छुपाया। सिंह ने बताया कि निलंबित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में जिस थार का वीडियो वायरल हुआ था, उसका यातायात पुलिस ने पंजीकरण नंबर के आधार पर 68,500 रुपये का ऑनलाइन चालान किया है।

उन्होंने बताया कि खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने व गलत दिशा में वाहन चलाने आदि आरोपों में यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा पुलिस ने कार को जब्त भी कर लिया है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री