By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2025
मध्य प्रदेश के सतना जिले में शनिवार को एक नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाले दो सहपाठियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना कोलगवां पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जब जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीछे 18 वर्षीय अनुराग सिंह और विकास पांडे की बाइक फिसलकर एक नहर में गिर गई।
अधिकारी ने बताया कि उनके सहपाठी अग्रज सिंह और ऋषभ सिंह दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद गए। हालांकि, वे भी डूबने लगे, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचाकर बाहर निकाल लिया।
उन्होंने कहा कि दोनों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। अधिकारी ने कहा कि अनुराग और विकास के शव नहर से बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।