जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2020

श्रीनगर। श्रीनगर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार तड़के शहर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि सुबह करीब पौने आठ बजे जब तलाशी अभियान चल रहा था तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में चार आतंकी ढेर 

उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है और विवरण की प्रतीक्षा है। इससे पहले हालांकि कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने मुठभेड़ स्थल के निकट संवाददाताओं को बताया था कि सुरक्षा बलों के घेरे में फंसे दो आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सैफुल्लाह है। उन्होंने बताया कि वह श्रीनगर और आसपास के इलाकों में हाल में सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों में शामिल था।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी 2026 एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई