फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के निर्माण स्थल पर मिट्टी ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2025

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को खुदाई के दौरान मिट्टी के ढेर के नीचे दबने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे हुई जब रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार परियोजना के तहत बेसमेंट के लिए खुदाईका काम किया जा रहा था। उसने बताया कि मजदूरों का एक समूह मिट्टी हटाने के लिए गहराई में उतरा था तभी अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे चार मजदूर दब गए।

घायलों को बाहर निकाल कर जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बिहार के लखीसराय जिले की निवासी नविता (32) और पश्चिम बंगाल की निवासी नंदिता (34) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

झारखंड निवासी घायल काजल और गोविंदा का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी मजदूर निर्माण स्थल के पास ही रह रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) घटना की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक श्रमिकों द्वारा कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही