इंदौर में रसायन गोदाम में आग लगने से दो महिला मजदूरों की मौत, मालिक झुलसा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2025

इंदौर में थिनर (उद्योगों में इस्तेमाल होने वाला एक तरह का रसायन) के गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लगने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि गोदाम का मालिक झुलस गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक शर्मा ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र में थिनर गोदाम में आग उस वक्त लगी, जब देवउठनी एकादशी के मौके पर वहां दीपक जलाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गोदाम से दो शव निकाले गए और मृतकों की पहचान ज्योति और रामकली के रूप में हुई है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोनों महिला मजदूरों की उम्र 50 साल के आस-पास थी। शर्मा ने बताया, ‘‘देवउठनी एकादशी पर गोदाम में पूजा की जा रही थी। इस दौरान गोदाम के मालिक सूरज भगवानी भी मौके पर मौजूद थे।

गोदाम में लगी आग में भगवानी के दोनों हाथ झुलस गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है।’’ उन्होंने बताया कि अग्निकांड के वक्त दो बच्चे भी गोदाम में थे और वे समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

शर्मा ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि गोदाम में थिनर और अन्य रसायनों को मिलाकर पैक किया जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची