सुलतानपुर में आग की चपेट में आने से दो साल की बच्ची की मौत, मां गंभीर रूप से झुलसीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2025

सुलतानपुर जिले के एक गांव में स्थित घर में आग लग जाने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी और उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे सोनवरसा गांव में हरीश वर्मा के घर में रविवार रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। इस हादसे में हरीश की दो वर्षीय बेटी पूनम की आग में झुलसकर मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी गीता (35) बुरी तरह झुलस गयीं।

आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद की और आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसी गीता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हरीश वर्मा के अन्य तीन बच्चों को बचा लिया गया है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। बल्दीराय के थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

मुखर्जी, उपाध्याय और अटल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी : Yogi Adityanath

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की