आगरा में बाइक से गिरी दो साल की बच्ची की ट्रक की चपेट में आने से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2023

आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर चलती बाइक से दो साल की बच्ची गिर गयी और ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। थाना एत्माददौला के एक अधिकारी ने बताया कि प्रियंका नामक महिला अपने देवर आकाश और अपनी दो साल की बेटी मिष्ठी के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी तभी रामबाग चौराहे के पास बच्ची बाइक से गिर गई और बगल से गुजर रहे ट्रक के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।

बच्ची की मौत पर उसकी मां बुरी तरह रोने लगी और राजमार्ग पर ही बेहोश हो गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के सामने ही चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक के चालक और सहायक को हिरासत में ले लिया।

एत्माददौला थाने के प्रभारी राजकुमार सिंह ने कहा कि बच्ची के परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक और सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana