मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक के दो वर्षीय पोते का घर से अपहरण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की सिलवानी सीट से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते का बृहस्पतिवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपहृत बच्चे का नाम दिव्यम पटेल है और वह विधायक पटेल के चचेरे भाई के बेटे योगेंद्र पटेल का बेटा है। पुलिस के मुताबिक, दिव्यम पटेल जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज तहसील के ग्राम पलोहा स्थित अपने घर से रहस्यमय ढंग से सुबह 11 बजे से गायब है।

पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि अपहरण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस ने गुमशुदगी और अपहरण की धाराओं के तहत प्रकरण दर्जकर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है।

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जब बच्चे के गायब होने की बात सामने आई उस समय घर पर केवल महिलाएं थीं। उन्होंने बताया कि परिवार में करीब 15 नौकर काम करते हैं।

पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों के साथ ही नौकरों से भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चा सुबह 11बजकर दो मिनट तक घर के आंगन में पीछे दिख रहा है लेकिन उसके बाद फिर वो कहीं भी नजर नहीं आया।

अधिकारियों के मुताबिक, जिले के विभिन्न थानों की पुलिस की टीमें आसपास के इलाकों में बच्चे का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं और इस अभियान में श्वान दस्तों के अलावा ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।

प्रमुख खबरें

मुखर्जी, उपाध्याय और अटल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी : Yogi Adityanath

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की