नोटबंदी से वापस आया महज 13,000 Cr. का काला धन, सरकार पर उठे सवाल

By अनुराग गुप्ता | Aug 29, 2018

नयी दिल्ली। 8 नवंबर 2016 की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य करार दे दिया गया था, जिसके बाद देशभर में हाहाकार मच गया था और विपक्ष लगातार आरोप लगाते हुए सवाल पूछता रहा कि आखिरकार इससे क्या फायदा हुआ है?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब नोटबंदी के डेढ़ साल के बाद देश में आए पैसों की जानकारी दी। आरबीआई ने बताया कि नोटबंदी से महज 13 हजार करोड़ रुपए का कालाधन वापस आया है। हालांकि, आरबीआई ने पहले बताया था कि नोटबंदी लागू होने से करीब 99 फीसदी पैसे बैकों में वापस आ गया है। 

बता दें कि 15 लाख 44 हजार रुपए के नोटबंद करने के बाद 15 लाख 31 हजार रुपए के नोट वापस आ गए थे। अब सरकार पर सवाल उठ रहा है कि नोटबंदी से आखिरकार देश को क्या फायदा हुआ है? इसके अतिरिक्त सवाल है कि देश में महज 13 हजार करोड़ रुपए का ही कालाधन था क्या?

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut