बलिया में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2025

बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के चंदायल कला गांव के इंद्रजीत राजभर (25) और धनंजय वर्मा (29) शनिवार रात देवरिया जिले के भागलपुर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर खरीदारी कर घर लौट रहे थे तभी उन्हें तुर्तीपार गांव के निकट एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

पुलिस के बताया कि घटना के बाद दोनों युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सीयर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा