हाथरस में कार व पिकअप वाहन की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2025

हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में एक कार और पिकअप वाहन की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पु

लिस के अनुसार, हाथरस शहर के ओढ़पुरा निवासी विष्णु शर्मा (25), दीपक (24) और अनस (24) सिकंदराराऊ से हाथरस की ओर कार से आ रहे थे और जब कार राजमार्ग पर कैलोरा के पास पहुंची तो सामने से आ रहे पिकअप वाहन से उसकी टक्कर हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में विष्णु शर्मा और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक अनस गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल को इलाज के लिए एक अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

हादसे में पिकअप वाहन पलट गया और उसका चालक वहां से फरार हो गया। हाथरस जंक्शन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सतेंद्र सिंह राघव ने बताया कि कार सिकंदराराऊ की तरफ से आ रही थी और राजमार्ग पर गलत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी