Uttar Pradesh के सुल्तानपुर में नदी में नहाते समय दो युवक डूबे, एक को बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2024

मई उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दाह संस्कार में शामिल होने आये दो युवक नदी में डूब गए, जिसमें से एक को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मछुआरों की मदद से दूसरे युवक की तलाश की जा रही है हालांकि अभी तक उसकी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।

पुलिस ने बताया कि करौंदीकला थानाक्षेत्र के अंतर्गत इब्राहिमपुर पुल के पास स्थित श्मशान घाट पर श्यामू राव (21) और राहुल कुमार (20) प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा गांव में रहने वाले सोमनाथ की अंत्येष्टि में शामिल होने आए थे।

पुलिस के मुताबिक, दाह संस्कार के बाद दोनों नदी में नहाने गए और डूबने लगे। इस दौरान वहां नहा रहे अन्य लोगों ने किसी तरह श्यामू को तो बचा लिया लेकिन राहुल पानी के बहाव में बह गया। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों और गोताखोर की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है।

करौंदीकला थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से दूसरे युवक की काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य बन्द कर दिया गया और सुबह फिर से खोजबीन की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: अमेठी और रायबरेली की जनता से राहुल गांधी ने की बेहद खास अपील, जानें यहां

Iran President Helicopter Crash | इरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत, विदेश मंत्री भी नहीं बचे

ईरान में बड़ा हादसा, Helicopter Crash में राष्ट्रपति के बचने की नहीं कोई उम्मीद, जलकर खाक हो गया चॉपर

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । RBI Governor शक्तिकांत दास ने किया वोट, मुंबई में पोलिंग बूथ पहुंच रहे फिल्मी सितारे