वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2024

बलिया। जिले में नगरा कस्बे के समीप एक वाहन (पिकअप वैन) की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के नगरा कस्बे के समीप नगरा- बिल्थरा सड़क मार्ग पर बुधवार को अपराह्न में मोटरसाइकिल सवार दो युवक एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। 


इस दुर्घटना में संतोष कुमार (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार (25) की देर रात उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। घटना के समय दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

प्रमुख खबरें

DRI ने Red Sandalwood की 15 मीट्रिक टन लकड़ी जब्त की, चार गिरफ्तार

Prabhasakshi NewsRoom: Bondi Beach Terror Attack को लेकर आपस में भिड़े Australia और Israel के PM

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं