U-19 टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीकी को दी शिकस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2018

क्राइस्टचर्च। बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल के चार विकेट की मदद से भारत ने अंडर 19 विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 189 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अंडर 19 टीम ने आठ विकेट पर 332 रन बनाये। आर्यन जुयाल ने 86 और हिमांशु राणा ने 68 रन की पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 143 रन पर आउट हो गई। पोरेल ने आठ ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिये।

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरूआत अच्छी की। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (16) और मनजोत कालरा (31) ने पहले विकेट के लिये 54 रन जोड़े। तेज गेंदबाज अखोना एमनियाका ने शॉ और शुभमान गिल को दो गेंदों के भीतर पवेलियन भेजा। इसके दस गेंद बाद उसने कालरा का विकेट लिया।

 

आर्यन और हिमांशु ने इसके बाद भारतीय पारी को आगे बढाया। दोनों ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं सके और उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। जीन डु प्लेसिस ने 82 गेंद में पचासा जड़ा जो 38वें ओवर में शिवा सिंह का शिकार हुए। भारत के लिये सिंह, कमलेश नागरकोटी और अभिषेक शर्मा ने दो दो विकेट लिये।

प्रमुख खबरें

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान

Shriram Properties ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...