Uber ने चंडीगढ़ में 24 घंटे वाली सुरक्षा हेल्पलाइन शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

चंडीगढ़। कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ऊबर ने चंडीगढ़ में अपने ग्राहकों के लिए 24 घंटे सुरक्षा हेल्पलाइन की शुरुआत की है। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। ऊबर के सवारी विभाग के उत्तर भारत प्रमुख नीतीश भूषण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी 24 घंटे सुरक्षा हेल्पलाइन सेवा हमारे ग्राहकों को किसी भी समय हमारी सुरक्षा टीम तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी। इससे ग्राहकों का सफर सुरक्षित और आरामदायक बनाने में मदद मिलेगी।’’

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया ने इथोपिया के जांच में सहायता का प्रस्ताव दिया

उन्होंने कहा कि लगातार आ रही ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। हेल्पलाइन नंबर ऊबर एप पर ही उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: इथोपिया प्लेन क्रैश में कोई नहीं बचा जिंदा, चार भारतीयों सहित 157 की मौत

भूषण ने कहा, ‘‘सवारी को गैर-आपातकाल सुरक्षा वाक्ये को लेकर ऊबर से संपर्क करने के लिए शील्ड आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सवारी को सुरक्षा हेल्पलाइन आइकन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद ऊबर प्रतिनिधि से बात कर सकेंगे।’’

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही