Mega Reunion Mumbai Rally | उद्धव ने राज ठाकरे को लगाया गले, राज ने कहा- जो बाल ठाकरे नहीं कर पाए वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया

By Neha Mehta | Jul 05, 2025

करीब 20 साल बाद, अलग-थलग पड़े चचेरे भाई उद्धव और राज ठाकरे ने एक बार फिर सार्वजनिक मंच साझा किया। शनिवार को, वे प्राथमिक विद्यालयों में तीन-भाषा नीति को वापस लेने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक "विशाल विजय सभा" के लिए एक साथ आए। शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) द्वारा संयुक्त रैली के दौरान भाईयों, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के लिए दो सरकारी प्रस्तावों को रद्द कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: आमिर खान और जावेद अख्तर क्या मराठी बोलते हैं? हिंदी पर घमासान के बीच नितेश राणे का बयान

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा, "मैंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा है। आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं। जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया हम दोनों को साथ लाने का काम" 

इसे भी पढ़ें: उन्हें मराठी से नहीं, सिर्फ़ राजनीति से प्यार है... भाषा विवाद के बीच उदित राज का बड़ा बयान

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं।" महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के सरकारी प्रस्ताव(जीआर) को रद्द करने के बाद, शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) मुंबई के वर्ली डोम में एक संयुक्त रैली कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Putin के भारत दौरे से Pakistan में मचा हड़कंप, सत्ता के गलियारों से लेकर टीवी स्टूडियो तक दिख रही चिंता की लहर

Dhurandhar X Review | रणवीर सिंह की धुरंधर पर दर्शकों का प्यार बरसा, फिल्म को कहा दिलचस्प एक्शन-ड्रामा, देखें फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यु

IndiGo Flights Cancellation: उड़ानें रद्द होने के बीच DGCA ने फ्लाइट क्रू के लिए बनाए गए Weekly Rest Norms वापस लिए

IndiGo ने आज की सारी उड़ानें रद्द कीं, हजारों यात्री फंसे, Civil Aviation Minister ने Airline को लगाई फटकार