उद्धव ने मोदी से कहा- विज्ञापनों पर पैसों की बर्बादी न हो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2017

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केवल विज्ञापनों पर पैसे खर्च करने के बजाए धन को विकास के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। सोमवार को बाल ठाकरे की 91वीं जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि वह 26 जनवरी को भाजपा के साथ गठबंधन पर अपने रुख की घोषणा करेंगे, जब उन्होंने पार्टी के ऊपर से लेकर नीचे तक के नेताओं की बैठक बुलाई है।

 

ठाकरे ने कहा, ‘‘कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि घोषणापत्र में किए अपने वादों पर कितना पैसा खर्च किया है, तो मैंने कहा जो कुछ भी हो यह प्रधानमंत्री के विज्ञापनों की तुलना में कम ही है। लोगों को एक चेहरा दिखाने पर पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि वह पैसा उनके विकास के लिए खर्च किया जाना चाहिए।’’

 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव