महाराष्ट्र: 2 घंटे तक चली उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात, शनिवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे फडणवीस

By अंकित सिंह | Jun 24, 2022

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच समीकरणों को साधने के लिए लगातार कवायद जारी है। शिवसेना से विधायकों के बगावत करने के बाद महा विकास आघाडी की सरकार अल्पमत में दिखाई दे रही है। शिवसेना के नेतृत्व में यह सरकार बनी थी जिसमें एनसीपी और कांग्रेस की भी अहम भूमिका है। पिछले दिनों जब शिवसेना के विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया तो उसके बाद कहीं ना कहीं सरकार पर खतरे की घंटी बजती दिखाई दे रही है। यही कारण है कि इस खतरे को टालने के लिए नेताओं की ओर से बैठकों का दौर जारी है। महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार के भी मुलाकात हुई है। शरद पवार को महाराष्ट्र की राजनीति का भीष्म पितामह कहा जाता है। ऐसे में वर्तमान के संकट में उन पर दारोमदार कुछ ज्यादा ही है।

 

इसे भी पढ़ें: 'शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं', गुवाहाटी में शिवसेना के 35 बागी और 7 निर्दलीय विधायकों का शक्ति प्रदर्शन


राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत से उपजे राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। पवार के साथ राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और उपमुख्यमंत्री अजित पवार बांद्रा इलाके में स्थित ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ पहुंचे। एक दिन पहले, अजित पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सत्तारूढ़ गठबंधन को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी। शरद पवार ने स्पष्ट कर दिया था कि गठबंधन सरकार की किस्मत का फैसला महाराष्ट्र विधानसभा में होगा, न कि गुवाहाटी के किसी होटल में, जहां शिंदे और उनके समर्थक डेरा डाले हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: सीधी लड़ाई के लिए एकनाथ शिंदे तैयार, मुंबई के लिए हुए रवाना, 'मातोश्री' से मिल रही थी लगातार चुनौती


सहयोगी दलों से मिलेंगे देवेंद्र फडणवीस 

भले ही महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी में राजनीतिक उठापटक जारी है। लेकिन विपक्ष अभी भी खामोश होकर तमाम चीजों को देख रहा है। भाजपा पूरी तरीके से इस तमाम घटनाक्रम पर वेट एंड वॉच के मूड में नजर आ रही है। भाजपा की ओर से खुलकर कुछ कहा तो नहीं जा रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं सरकार बनाने को लेकर उसके मन में भी लड्डू फूट रही होगी। लेकिन 2019 की तरह पार्टी की ओर से किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं दिखाई जा रही है। इन सब के बीच खबर यह है कि देवेंद्र फडणवीस शनिवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक कर सकते हैं। सबसे पहले उनकी बैठक रामदास अठावले के साथ होगी जो कि केंद्रीय मंत्री हैं और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख हैं। इसके अलावा कई और छोटे दलों का भाजपा को समर्थन है और पार्टी उनके साथ कल बैठक करेगी। 

प्रमुख खबरें

KKR vs MI IPL 2024: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहले टीम बनी कोलकाता नाइट राइडर्स

Kejriwal, Sisodia, Jain जैसे लोगों का BJP में कभी स्वागत नहीं होगा : Anurag Thakur

Chhattisgarh : छात्रा ने लगाया शिक्षक पर पिछले नौ वर्ष से लगातार बलात्कार करने का आरोप

चुनावी बॉण्ड घोटाले की SIT से जांच संबंधी याचिका पर जल्द होगी सुनवाई: Prashant Bhushan