उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से भाजपा-शिवसेना की जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की अपील की है। ठाकरे ने चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी मुख्यालय में पार्टी सांसदों, जिला और तालुका प्रमुखों के साथ बैठकें कीं। 

 

लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाने के निर्णय के बाद यह पहली बैठक थी। यह कदम इसलिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भाजपा के साथ गठबंधन करने के उनके फैसले से खुश नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक्त आ गया: मोदी

 

शिवसेना प्रवक्ता नीलम गोरे ने कहा, ‘‘उद्धव जी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दो-तरफा संवाद में विश्वास रखते हैं। वह उनका मार्गदर्शन करते हैं और उनकी सलाह लेते हैं।’’ उन्होंने कहा कि ठाकरे विभिन्न स्तरों पर बैठकें कर रहे हैं, ताकि गठबंधन के संबंध में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की शंकाओं को दूर किया जा सके।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील