उद्धव ठाकरे बन सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 4 बजे लगेगी मुहर

By अनुराग गुप्ता | Nov 11, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एक नया फॉर्मूला सामने आ रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही होंगे। इसके अतिरिक्त डिप्टी सीएम का पद राकांपा अपने पास रखेगी। वहीं दूसरी तरफ बैठक समाप्त होने के बाद अब सूत्रों के हवाले से यह सामने आ रहा है कि शिवसेना को बाहर से समर्थन दे सकती है कांग्रेस।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और NCP की बैठकें पूरी, लेकिन किसी ने भी नहीं खोले अपने पत्ते, संशय कायम

फिलहाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर उद्धव ठाकरे के नाम पर एक राय बन सकती है। आदित्य ठाकरे के पास अनुभव नहीं होने की वजह से बैठकों में उद्धव के नाम पर पार्टी नेता अपनी राय बना रहे हैं। आपको बता दें कि राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने साफ कहा है कि राकांपा, शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार, पर कांग्रेस के साथ मिलकर करेगी फैसला। और यह फैसला शाम 4 बजे के बाद ही होगा। क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि शाम 4 बजे वह प्रदेश के अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे। जहां पर यह तय होगा कि समर्थन देना है या नहीं।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार