Uddhav Thackeray ने ‘नकली संतान’टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने उन्हें दिवंगत बाला साहेब की ‘नकली संतान’ कहे जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बृहस्पतिवार को आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उद्धव, शिरडी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार भाऊसाहेब वाकचौरे के समर्थन में अहमदनगर के श्रीरामपुर में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक ओर जहां इस तरह का बयान देते हैं, वहीं दूसरी ओर 17 मई को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान बाला साहेब ठाकरे के शिवाजी पार्क स्थित स्मारक को नमन किया था।

उद्धव ने कहा,‘‘तेलंगाना में एक रैली में, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बाला साहेब की ‘नकली संतान’ से पूछना चाहते हैं। मोदीजी को मुझसे मुकाबला करना चाहिए, लेकिन अगर आप मेरे माता-पिता का अपमान करेंगे तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में नामांकन के दौरान उनके हस्ताक्षर लेने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अब वह उनकी पार्टी पर हमला कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी ने MGNREGA में बदलाव को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, कहा- यह महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान

भारत चुपचाप कर रहा बड़ी तैयारी, मोदी की जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान यात्रा विरोधियों पर पड़ रही भारी

चुनाव हारने के बाद गलत धारणाएं फैला रही कांग्रेस, जेपी नड्डा बोले- बिहार ने SIR पर लगाई मुहर

Bollywood Wrap Up | जहां से भी घुसोगे, सामने हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे, बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज, फैंस हुए खुश