By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2025
उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई प्रेस क्लब को उसकी अवसंरचना में सुधार के लिए राज्य सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
यहां रविवार को एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की सलाह के अनुसार, चेन्नई प्रेस क्लब की अवसंरचना में सुधार के लिए तमिलनाडु सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की घोषणा की। अवसंरचना में सुधार के मकसद से वित्तीय सहायता देने की घोषणा किए जाने पर चेन्नई प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों का आभार जताया।