UGC NET दिसंबर 2025: कल खुलेगी करेक्शन विंडो, सुधार के लिए मिलेगा सिर्फ एक मौका!

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 09, 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी 10 नवंबर 2025 को यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट के लिए करेक्शन विंडो को ओपन करेगी। जिन उम्मीदवार ने UGC NET Deceber 2025 आवेदन फॉर्म भरा और उसमें करेक्शन कराना चाहते हैं, तो अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। यह करेक्शन विंडो उम्मीदवारों के लिए 10 नवंबर से लेकर 12 नवंबर 2025 रात 11.59 बजे तक खुली रहेगी। एक ही बार में फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा। आप बार-बार करेक्शन फॉर्म समबिट नहीं कर सकते हैं, ऐसा करने आपका फॉर्म फ्रीज हो जाएगा। दूसरी बार फॉर्म करेक्शन का मौका नहीं मिलेगा।


 यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे सुधार करें


 - इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।


 - अब आपको होम पेज पर जाना है और UGC NET Deceber 2025 Correction Window लिंक पर क्लिक करना है।


- इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।


- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना है।


- फिर आपको करेक्शन फीस को जमा करना है। इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें।


- भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें। 


उम्मीदवार किन जानकारियों को बदल सकते हैं


- जन्मतिथि (DOB)


- कैटेगरी


- पिता का नाम


- माता का नाम


उम्मीदवार किन जानकारियों को नहीं बदल सकते है


- कैंडीडेट का नाम


- जेंडर


- फोटो और सिग्नेचर


- मोबाइल नंबर


- ईमेल एड्रेस 


- स्थायी और अस्थायी पता


- एग्जाम सिटी

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती