जानिए क्या है उज्जीवन एसएफजबी का ‘रफ्तार लोन’, किसे मिलेगी ये सुविधा?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2020

नयी दिल्ली। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के ग्राहकों को छोटे वाणिज्यिक वाहनों के लिए कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उज्जीवन एसएफजबी ने कहा कि ‘रफ्तार लोन’ के तहत दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों...कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। दोपहिया और ई-तिपहिया के लिए भी यह कर्ज उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि समयबद्ध तरीके से मांग के आधार पर इस सुविधा का विस्तार अन्य शाखाओं और स्थानों पर भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: JLR की नई कार लैंड रोवर डिफेंडर जल्द भारत में होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नितिन चुघ ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का प्रतिबद्ध है। मांग के आधार पर हमने छोटे वाणिज्यिक वाहनों के लिए वित्तपोषण उपलब्ध कराने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसके लिए मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) मसलन महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड तथा अन्य से करार किया है।

प्रमुख खबरें

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत

Delhi में तीन स्थानों पर लगी भीषण आग, कोई हताहत की सूचना नहीं

Himachal में चार लोकसभा सीट के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Amarnath Yatra के लिए 65 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया