Ben Wallace Resigns । मंत्रिमंडल के अगले फेरबदल से पहले ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने दिया पद से इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2023

लंदन। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया और ऐसी अटकल है कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिन में उनके उत्तराधिकारी का नाम घोषित करेंगे। वालेस ने पिछले महीने कहा था कि वह मंत्रिमंडल के अगले फेरबदल से पहले इस्तीफा दे देंगे। वह चार साल तक इस पद पर रहे और इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में युद्ध के लिए सैन्य प्रतिक्रिया की कमान संभाली थी। उन्होंने अपने त्याग पत्र का उपयोग सेना के लिए कोष बढ़ाने के वास्ते दबाव डालने को लेकर किया, जो लंबे समय से उनका प्राथमिक मुद्दा था।


वालेस ने सुनक को लिखे अपने पत्र में कहा, “मेरा सचमुच मानना है कि अगले दशक में दुनिया अधिक असुरक्षित और अधिक अस्थिर हो जाएगी।” उन्होंने इसमें कहा, “हम दोनों का यह मानना है कि अब निवेश करने का समय आ गया है। जब से मैं सेना में शामिल हुआ तब से मैंने खुद को अपने देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। हालांकि, इस समर्पण का मुझे और मेरे परिवार को खामियाजा भुगतना पड़ा है।

प्रमुख खबरें

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण

युद्ध की तैयारी में लगे युनूस? बांग्लादेश ने तुर्किए से लिया हथियार, भारत अब करेगा तगड़ा इलाज!

Year Ender 2025: सोना-चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, क्या 2026 में भी कायम रहेगी ये बादशाहत?

10 परमाणु मिसाइल तान दिए, पुतिन के घर पर अटैक के बाद रूस ने उठा लिया बड़ा कदम