UKPSC Exam Schedule 2026: UKPSC का बड़ा ऐलान, 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी, लाखों उम्मीदवारों को मिली राहत

By अनन्या मिश्रा | Oct 23, 2025

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में साल 2026 का वार्षिक एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक 19 जनवरी 2026 से लेकर 05 जुलाई 2026 तक कुल मिलाकर 12 बड़ी परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं में न्यायिक सेवा, समीक्षा अधिकारी, प्रवक्ता और राज्य सिविल सेवा जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग की तरफ से कहा गया है कि इन सभी परीक्षाओं का आयोजन तय समय पर कराया जाएगा, जिससे कि उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने के साथ रणनीति बनाने का पूरा समय मिल सके।


एग्जाम शेड्यूल

न्यायिक सेवा (सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ वर्ग) मुख्य परीक्षा-2023 - 19 से 22 जनवरी 2026

प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (विषयवार आरक्षित) मुख्य परीक्षा-2025 - 25 जनवरी 2026

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2024 - 31 जनवरी 2026

प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज सीमित विभागीय लिखित परीक्षा-2025 - 8 फरवरी 2026

अपर निजी सचिव मुख्य परीक्षा-2024 - 14 मार्च 2026

अधीक्षिका परीक्षा (स्क्रीनिंग)-2025 - 22 मार्च 2026

प्रवक्ता इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा-2025 - 5 अप्रैल 2026

सहायक निदेशक परीक्षा-2025 - 12 अप्रैल 2026

प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा-2025 - 26 अप्रैल 2026

सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (प्रारंभिक)-2025 - 17 मई 2026

प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा-2025 - 14 जून 2026

सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (प्रारंभिक)-2025 - 5 जुलाई 2026

इसे भी पढ़ें: Top Jobs in USA: जानें वो 5 यूएस जॉब्स, जो आपको एक साल में बना सकते हैं करोड़पति, सैलरी 2 Cr पार


बता दें कि इस कैलेंडर में सम्मिलित राज्य सिविल सेवा परीक्षा का शेड्यूल भी शामिल है, जिसका हजारों उम्मीदवार इंतजार कर रहे थे। आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सभी परीक्षाएं पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराई जाएंगी। वहीं अब उम्मीदवार इस वार्षिक कार्यक्रम का फायदा अपनी तैयारी को और मजबूत करने के लिए उठा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत