Top Jobs in USA: जानें वो 5 यूएस जॉब्स, जो आपको एक साल में बना सकते हैं करोड़पति, सैलरी 2 Cr पार

Top Jobs in USA
Creative Commons licenses

यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में टॉप 5 नौकरियों के बारे में पता चलता है, जिनको करने से वर्कर्स का ईयरली पैकेज एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। ऐसे में आज हम आपको उन 5 नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अमेरिका में पढ़ाई करने गए हर छात्र की चाहत होती है कि डिग्री मिलने के बाद उनको अपने करियर में सफलता हासिल हो। वहीं हर छात्र को यूएस जॉब मार्केट को कई तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं। बता दें कि यहां तक कुछ ऐसी जॉब्स हैं, जिनमें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। वहीं कुछ नौकरियां ऐसी भी हैं, जिनको करने वाले लोग साल भर में ही करोड़पति बन जाते हैं। यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में टॉप 5 नौकरियों के बारे में पता चलता है, जिनको करने से वर्कर्स का ईयरली पैकेज एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन 5 नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

फिजिशियन और सर्जन

बता दें कि अमेरिका में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली नौकरी फिजिशियन और सर्जन की है। BSL के आंकड़ों के अनुसार, सर्जन और फिजिशियन की औसतन सैलरी 2,39,200 डॉलर यानी की करीब 2 करोड़ रुपए है। कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, रेडियोलॉजी और एनेस्थिसियोलॉजी जैसी फील्ड में स्पेशलिस्ट की सैलरी 3,00,000 डॉलर से 4,50,810 डॉलर तक होती है।

इसे भी पढ़ें: Top Engineering Universities in Asia: बेहतर करियर के लिए UK-US नहीं, एशिया की इन टॉप यूनिवर्सिटीज से करें इंजीनियरिंग

डेंटिस्ट और ऑर्थोडॉन्टिस्ट

डेंटिस्ट और ऑर्थोडॉन्टिस्ट जैसे डेंटल स्पेशलिस्ट भी अधिक कमाई करने वाले जॉब्स में शामिल हैं। BSL के आंकड़ों के मुताबिक डेंटल स्पेशलिस्ट की औसतन सालाना सैलरी 2,39,200 डॉलर यानी की करीब 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। डेंटल स्पेशलिस्ट बनने के लिए आपके पास डेंटल की डिग्री होनी जरूरी है। फिर अंडवास्ड ट्रेनिंग करनी पड़ती है।

साइकेट्रिस्ट

साइकेट्रिस्ट मेंटल हेल्थ में एक्सपर्ट होते हैं और यह मेडिकल डॉक्टर हैं। BLS के मुताबिक इनको सालाना 2,39,200 (करीब 2 करोड़) की सैलरी मिल रही है। साइकेट्रिस्ट का काम मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों का इलाज करना है। इन दिनों मेंटल हेल्थ पर अधिक फोकस बढ़ गया है। जिस कारण साइकेट्रिस्ट की डिमांड भी काफी बढ़ी है। बता दें कि अमेरिका में साइकेट्रिस्ट की काफी वैकेंसी निकलती हैं।

कंप्यूटर एंड इंफोर्मेशन सिस्टम मैनेजर

अगर कोई टेक्नोलॉजी सेक्टर में लीडरशिप पोजिशन पर काम करता है, तो उसकी भी सैलरी काफी अच्छी होती है। BLS के डाटा के अनुसार, कंप्यूटर एंड इंफोर्मेशन सिस्टम मैनेजर की सैलरी 1,69,510 डॉलर होती है, जोकि करीब 1.42 करोड़ रुपए के आसपास है। आजकल कंपनियां डाटा मैनेजमेंट और साइबर सिक्योरिटी पर जोर दे रही हैं, जिस कारण इन पोजिशन की भी मांग बढ़ रही है।

नर्स एनेस्थेटिस्ट

नर्सिंग प्रोफेशनल्स में नर्स एनेस्थेटिस्ट की जॉब सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली है। BLS इनको डॉक्टर्स के तौर पर नहीं देखता है, लेकिन यह मेडिकल एक्सपर्ट होते हैं। इनकी सालाना सैलरी करीब 2,00,000 (करीब 1.67 करोड़) रुपए होती है। नर्स एनेस्थेटिस्ट की जॉब के लिए नर्स एनेस्थीसिया में मास्टर या डोक्टोरल डिग्री और प्रोफेशनल लाइसेंस की आवश्यकता होती है। यह लोग डॉक्टर्स के मुकाबले कम काम करते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़