Ukraine के ड्रोन और मिसाइल हमलों से रूस और क्रीमिया में चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2024

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर रूस की बमबारी में तीन लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के एक दिन बाद रूस पर यूक्रेन के ड्रोन और मिसाइल हमलों में रविवार को चार लोगों की मौत हो गई।

रूस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जबकि रूस के पूर्वोत्तर यूक्रेन के खारकीव में हवाई बमबारी के दूसरे दिन कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में तीन यूक्रेनी ड्रोन ने ग्रेवोरोन शहर पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

मॉस्को द्वारा नियुक्त शहर के गवर्नर मिखाइल रजवोझायेव ने कहा कि क्रीमिया के बंदरगाह शहर सेवस्तोपोल में पांच यूक्रेनी मिसाइलों को मार गिराने के बाद उसका मलबा गिरने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इसमें करीब सौ लोग घायल हुए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वायु रक्षा बलों ने रात भर में रूस केक्षेत्रों में 33 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। ये हमले तब हुए जब रूस ने शनिवार दोपहर खारकीव पर बमों से हमला किया।

इसमें एक पांच मंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि रविवार को घायल हुए 41 लोगों का अभी भी इलाज जारी है।

हमले के बाद एक वीडियो में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों से उसकी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन के लिए आधुनिक वायु रक्षा प्रणालियां बहुत आवश्यक हैं।

प्रमुख खबरें

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका

नीतीश के बेटे निशांत कुमार का राजनीति में पदार्पण? जेडीयू नेताओं ने दिए बड़े संकेत

नए फैशन ट्रेंड: साड़ी के साथ पहनें ये आर्टिफिशियल चोकर, हर कोई करेगा तारीफ

Manoj Bajpayee की इस सीधी-सादी सलाह से अपनी शादी और रिश्तों को मजबूत बनाएं