उमा भारती का विवादित बयान, कहा- ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती, हमारी चप्पल उठाती है

By अभिनय आकाश | Sep 20, 2021

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का विवादित बयान सामने आया है। ब्यूरोक्रेसी पर उमा भारती ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लगातार ब्यूरोक्रेसी ठीक तरीके से काम नहीं कर रही है। ब्यूरोक्रेसी चप्पल उठाने के लिए होती है। दरअसल, एक ओबीसी का डेलीगेशन उनसे मिलने आया था और उसी दौरान तमाम तरह की बातचीत के दौरान उमा भारती ने इस तरह के विवादित बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती है। चप्पल उठाने वाली होती है हमारी। हम लोग ही राजी हो जाते हैं। क्योंकि हमें समझाया जाता है कि आपका बहुत बड़ा चक्कर पड़ जाएगा। उमा भारती ने कहा कि आपको क्या लगता है कि ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है। नहीं-नहीं, अकेले में बात हो जाती है पहले और फिर ब्यूरोक्रेसी फाइल बनाकर लाती है। 11 साल केंद्र में मंत्री और मुख्यमंत्री रही हूं। पहले आपस में बैठकर हमसे बात होती है फिर फाइल प्रोगरेस होती है।  

इसे भी पढ़ें: भाजपा के साथ संपर्क में कैप्टन ! उम्र आ रही है आड़े, अपमानित महसूस करने के बाद दिया था इस्तीफा

वायरल वीडियो 18 सितंबर का बताया जा रहा है। उमा भारती के विवादित बयान सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से  सवाल किया है।  कांग्रेस पार्टी ने आलोचना करते हुए कहा है कि ब्यूरोक्रेट्स के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उमा भारती को अपने शब्द वापस लेने चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Yes Milord: केजरीवाल की गिरफ्तारी वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित, न्यूज़क्लिक के फाउंडर की रिहाई, PMLA के तहत ED नहीं कर सकती गिरफ्तार

Lok Sabha election 2024: बिहार की ये पांच लोकसभा सीटें जहां बागियों ने बढ़ा दी है पार्टियों की टेंशन

सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को लगा जोर का झटका धीरे से

सरकारी गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व पुलिस अधिकारी गिरफ्तार