Shankaracharya विवाद में Uma Bharti की एंट्री, बोलीं- सबूत मांगना गलत, मेरा बयान Yogi के खिलाफ नहीं

By अंकित सिंह | Jan 27, 2026

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता उमा भारती ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से उनके शंकराचार्य पदवी का प्रमाण मांगना मर्यादा का उल्लंघन है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस कथन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनादर करना नहीं है। एक पोस्ट में भारती ने कहा कि इस तरह के प्रमाण मांगने का अधिकार केवल शंकराचार्य या विद्वान परिषद के पास है।

 

इसे भी पढ़ें: 'सरकारी अधिकारी Robot नहीं होते', CM Yogi के लिए Shankaracharya विवाद में अफसर ने छोड़ी नौकरी


उमा भारती ने एक्स पर लिखा कि मुझे विश्वास है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बीच कोई सकारात्मक समाधान निकल आएगा किंतु प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शंकराचार्य होने का सबूत मांगना, यह प्रशासन ने अपनी मर्यादाओं एवं अधिकारों का उल्लंघन किया है,  यह अधिकार तो सिर्फ शंकराचार्यों का एवं विद्वत परिषद का है। हालांकि, इसके बाद उमा भारती ने एक और एक्स पोस्ट किया।


उमा भारती ने लिखा कि योगी विरोधी खुश फहमी ना पालें, मेरा कथन योगी जी के विरुद्ध नहीं है, मैं उनके प्रति सम्मान, स्नेह एवं शुभकामना का भाव रखती हूं किंतु मैं इस बात पर कायम हूं कि प्रशासन कानून-व्यवस्था पर सख्ती से नियंत्रण करे लेकिन किसी के शंकराचार्य होने का सबूत मांगना मर्यादा का उल्लंघन है, यह सिर्फ शंकराचार्य या विद्वत परिषद कर सकते हैं। उनकी ये टिप्पणी माघ मेले के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को संगम में स्नान करने से रोकने के कथित प्रयास के बाद आई है।


हालांकि, प्रयागराज प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। संभागीय आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि शंकराचार्य बिना पूर्व अनुमति के लगभग 200 अनुयायियों के साथ संगम पर पहुंचे, जबकि वहां भारी भीड़ थी। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हाल के वर्षों में न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में धार्मिक त्योहारों, छुट्टियों, पूजा-पाठ और स्नान समारोहों में राजनीतिक हस्तियों का हस्तक्षेप बढ़ा है।

 

इसे भी पढ़ें: 'अब हर गांव तक पहुंचा विकास', UP Diwas पर बोले Amit Shah- BJP Govt ने बदली प्रदेश की तकदीर


उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति जनता के बीच नए संघर्षों और चिंताओं को जन्म दे रही है। प्रयागराज स्नान समारोह विवाद का ताजा उदाहरण देते हुए मायावती ने चेतावनी दी कि "संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए धर्म को राजनीति से जोड़ना अंतर्निहित रूप से खतरनाक है"। उन्होंने X पर पोस्ट किया, "प्रयागराज में स्नान समारोह को लेकर पनप रहे कड़वे विवाद को आपसी सहमति से जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए - जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा।"

प्रमुख खबरें

Jammu-Srinagar Highway पर बर्फ का ब्रेक, भारी स्नोफॉल उधमपुर में लगा लंबा जाम

Shoaib Iqbal और बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, MCD केस में Delhi Court ने भेजा नोटिस

Banthia आयोग की रिपोर्ट रद्द होगी? Supreme Court ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब, जानें मामला

Jos The Boss का बड़ा कीर्तिमान, James Anderson के स्पेशल 400 Club में धमाकेदार Entry