उमा भारती का छलका दर्द, कहा- सरकार मैं बनाती हूं, लेकिन चलाता कोई और है

By सुयश भट्ट | Feb 21, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उमा भारती ने इशारों  में मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार मैं बनाती हूं, लेकिन चलाता कोई और है।

दरअसल उमा भारती ने रविवार को छतरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार मैं बनाती हूं, लेकिन उस सरकार को चलाता को और है। उमा भारती ने कहा कि जब ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना का शिलान्यास हुआ तब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी। 

इसे भी पढ़ें:कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, हिजाब से जोड़ा गया मामला, इलाके में धारा 144 लागू 

उन्होंने कहा कि रेल परियोजना के शिलान्यास के वक्त मैं बीजेपी से बाहर थी। लेकिन तब न तो कांग्रेस वालों ने उनका नाम लिया और न ही बीजेपी वालों ने। उमा भारती ने कहा कि अब केन बेतवा का शिलान्यास होगा तो उन्हें मंच पर जगह नहीं मिलेगी क्योंकि मौजूदा वक्त में न तो वे सांसद हैं और न ही विधायक। 

आपको बता दें कि उमा भारती ने 2003 में मध्य प्रदेश के सीएम की कुर्सी संभाली थी। लेकिन कुछ ही महीनों बाद उनके खिलाफ दस साल पुराने मामले में एक वारंट जारी हो गया। जिसके बाद बीजेपी में उमा भारती का जमकर विरोध हुआ।

लेकिन उमा भारती ने अपनी जगह पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर को सीएम बनाया। उमा भारती ने बाबूलाल गौर से बाकायदा गंगाजल पर शपथ दिलाई थी कि वे उनके कहने पर सीएम पद छोड़ देंगे। इस घटना का उल्लेख मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास के ऊपर लिखी गई पुस्तक राजनीतिनामा में भी है। 

इसे भी पढ़ें:कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1001 नए मामले सामने आए, 18 रोगियों की मौत 

वहीं कुछ ही समय बाद कोर्ट ने उमा भारती के खिलाफ मुकदमा खारिज कर दिया। जब उमा भारती ने बाबूलाल गौर को सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए कहा, तब बाबूलाल गौर ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।

प्रमुख खबरें

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई