अनोखी है अंपायरिंग स्टाइल, जानकर खूब हंसेंगे आप; माइकल वॉन ने भी की तारीफ

By टीम प्रभासाक्षी | Dec 06, 2021

भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच क्रिकेट में की गई अंपायरिंग को तो हम सभी ने देखा और उसकी चर्चा भी खूब हुई। बार-बार खिलाड़ी अंपायर के डिसीजन को रिव्यु करते हुए नजर आए। लेकिन हम इस खबर में आपको एक ऐसे अंपायर के बारे में बताएंगे जिसकी अंपायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। यहां तक कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इनकी तारीफ करते हुए आईसीसी से जोड़ने तक की बात कह डाली।


पुरंदर प्रीमियर लीग में अंपायर के अद्भुत अंपायरिंग के स्टाइल में सबका मन मोह लिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल है।वॉन ने  तो इन्हें आईसीसी से जोड़ने तक को कह दिया। दरअसल इन की अंपायरिंग का स्टाइल ही कुछ ऐसा है कि लोग बोर नहीं  होंगे। बल्कि इनके वीडियोस बार-बार देखना चाहेंगे।

अंपायरिंग का अनोखा स्टाइल

यह अंपायर चौका लगाने पर गोविंदा की तरह मटक मटक कर डांस करते हैं।  और वाइड  बॉल का निर्णय शीर्षासन करते हुए देते हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

पुरंदर प्रीमियर लीग का है वीडियो

अंपायरिंग का यह वीडियो पुरंदर प्रीमियर लीग का है। इसमें अंपायर एक अनोखे ही अंदाज से अंपायरिंग कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis