पाकिस्तान दौरे पर UN महासचिव एंतोनियो गुतारेस, करेंगे करतारपुर साहिब के दर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2020

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस अगले हफ्ते पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे और उस दौरान उनका गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने का भी कार्यक्रम है। यह वह स्थान है जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अंतिम वक्त बिताया था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए साल 2019 का यह घटनाक्रम था सबसे महत्वपूर्ण, पढ़िए!

 

संरा महासचिव रविवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे और उसी दिन प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। वह सतत विकास एवं जलवायु परिवर्तन पर एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: पाक मंत्री का दावा- जनरल बाजवा का आइडिया है करतारपुर कॉरिडोर

 

गुतारेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘वह करतारपुर में पवित्र स्थल गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाएंगे।’’ अगले मंगलवार वह प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल पर भी जाएंगे। अफगानिस्तान के शरणार्थियों को पाकिस्तान में शरण देने के 40 बरस पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को वह 17 फरवरी को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पाकिस्तान सरकार और संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी मामलों की एजेंसी तथा शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त फिलिप्पो ग्रांडी संयुक्त रूप से कर रहे हैं। गुतारेस पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से भी मुलाकात करेंगे।

 

 

 

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America