UN मानवाधिकार परिषद में अमेरिका की जगह लेगा आइसलैंड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2018

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका द्वारा मानवाधिकार परिषद पर पक्षपात का आरोप लगा कर इसे छोड़ने के बाद रिक्त हुई सीट के लिए पहली बार आइसलैंड को चुना गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जिनेवा स्थित वैश्विक अधिकार संस्था के लिए कल आइसलैंड को चुना।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक की ओर से जारी बयान में महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह इस बात को तरजीह देते कि अमेरिका इसमें बना रहे। 47 सदस्यीय अंतर सरकारी निकाय संयुक्त राष्ट्र के ‘‘मानवाधिकार ढांचे’’ का एक हिस्सा है जो विश्व भर में मानवाधिकारों की रक्षा और प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाता है। गौरतलब है कि अमेरिका ने 19 जून को परिषद छोड़ने की घोषणा की थी। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA