प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी प्रयासों के बीच आईएईए प्रमुख पहुंचे ईरान, इन मुद्दो पर होगी चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

तेहरान।अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोसी सोमवार को ईरान पहुंचे। वह यहां पर ईरान द्वारा एकत्रित किए गए अघोषित परमाणु सामग्री या इस्तेमाल करने के स्थानों तक संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को निरीक्षण की अनुमति देने पर चर्चा करेंगे। यह दौरा अमेरिका द्वारा वर्ष 2015 में हुए परमाणु समझौते के उल्लंघन करने का आरोप लगा संयुक्त राष्ट्र से ईरान पर प्रतिबंध लगाने के प्रयासों के बीच हो रहा है, जबकि करीब दो साल पहले अमेरिका इस समझौते से अलग हो चुका है।

इसे भी पढ़ें: COVID-19: अमेरिका ने प्लाज्मा इलाज को दी मंजूरी , WHO ने सावधानी बरतने को कहा

हालांकि, इस समझौते पर दस्तखत करने वाले रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने अमेरिकी कदम को गैरकानूनी करार दिया है। ग्रोसी मंगलवार और बुधवार को ईरानी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आईएईए ईरान के दो परमाणु केंद्रों का निरीक्षण करना चाहती है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress