संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस ने भारत, पाकिस्तान से अधिकतम सैन्य संयम बरतने का आह्वान किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान से ‘अधिकतम सैन्य संयम’ बरतने का आह्वान करते हुए कहा कि दुनिया दोनों पड़ोसी देशों के बीच सैन्य टकराव नहीं झेल सकती।

गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘‘महासचिव नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार भारतीय सैन्य अभियानों को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने का आह्वान किया है। दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव नहीं झेल सकती।’’

उनकी यह टिप्पणी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उन आतंकवादी ढांचे पर हमला करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के कुछ घंटों बाद आई है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई और उन्हें अमलीजामा पहनाया गया।

भारत ने कुल मिलाकर नौ ठिकानों को निशाना बनाया। ये हमले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या किए जाने की पृष्ठभूमि में किए गए।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार