अनियंत्रित वाहन पलटा : दो लोगों की मौत, कई घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2025

फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्वेष कुमार ने बताया कि कुछ लोगों से भरी एक सवारी गाड़ी सिरसागंज थाना क्षेत्र में देहली के पास स्टीयरिंग फेल हो जाने की वजह से अनियंत्रित हो गई और एक गड्ढे में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से वाहन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक नीरज (32) और हरिश्चंद्र (55) की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

कुमार ने बताया कि हादसे में 10 अन्य लोग भी जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग रसूलपुर थाना क्षेत्र के राठौर नगर में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे।

प्रमुख खबरें

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’

दिल्ली में फिर छाया घना ज़हरीला स्मॉग, AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार, कम विज़िबिलिटी के कारण उड़ानों पर भारी असर!

पहलगाम आतंकी हमले का सच अब आएगा सबके सामने बाहर, NIA की चार्जशीट खोलेगी पाकिस्तान के आकाओं का सच?

कर्नाटक के अथानी में वीर शिवाजी महाराज की 25 फीट की प्रतिमा स्थापित, Jyotiraditya Scindia ने किया अनावरण