भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने जड़ा तूफानी शतक, बांग्लादेश को 35 रन से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2019

वारसेस्टर। कप्तान प्रियम गर्ग के 97 गेंद में लगाये गए शतक की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश अंडर 19 टीम को युवा एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 35 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गर्ग 100 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 265 रन बनाये। गर्ग के अलावा बायें हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 90 गेंद में 63 रन बनाये । उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। 

इसे भी पढ़ें: एशेज के पहले दो टेस्ट के लिये इंग्लैंड कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे ट्रैस्कोथिक 

तिलक वर्मा ने 23 और प्रज्ञनेश कंपिलेश्वर ने भी 23 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 34 रन बनाये। बाद में बायें हाथ के स्पिनर शुभांग हेगड़े ने 59 रन देकर तीन और मध्यम तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 16 रन देकर चार विकेट लिये। बांग्लादेश की अंडर 19 टीम 47 . 1 ओवर में 229 रन पर आउट हो गई। कप्तान अकबर अली ने 56, शमीम हुसैन ने 46 और सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 44 रन बनाये। पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड अंडर 19 टीम को पांच विकेट से हराया था । अगला मैच शनिवार को बांग्लादेश से ही खेलना है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar