Himachal Pradesh के हमीरपुर में निर्माणाधीन पुल ढहा, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बृहस्पतिवार रात को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह पुल रात में जिस समय ढहा, उस समय निर्माण कर्मी वहां मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। कुल 75 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2,423 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Balrampur में युवक की हत्या के मामले में उसके दो दोस्त गिरफ्तार, मृतक का सिर बरामद

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को पुल के निरीक्षण के दौरान तकनीकी कमियों का पता चला और ठेकेदार को इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। जिले में विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी ने कहा कि कार्यकारी अभियंता से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि वह फिर से घटनास्थल का दौरा करेंगे। पुल निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था। सरकार ठेकेदार को कुल लागत का 35 प्रतिशत भुगतान कर चुकी है।

प्रमुख खबरें

CICSE 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 74,206 के पार, निफ़्टी भी 93 अंक चढ़ा

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट

Mumbai Airport पर 8.37 करोड़ रुपये का सोना, इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त; 10 लोग गिरफ्तार