प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और विरासत दोनों में संतुलन के साथ आगे बढ़ रहा है: शिंदे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और विरासत दोनों में संतुलन के साथ आगे बढ़ रहा है।

शिंदे ने कहा कि शास्त्र और शस्त्र की संयुक्त शक्ति से ही भारत को फिर से विश्व गुरु बनाया जा सकता है। वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित श्री कृपात्री जी महाराज के आश्रम धर्मसंघ मठ में शास्त्र संग्रहालय एवं शोध केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में शिंदे ने कहा, काशी में इस प्रकार की पहल भारत की सांस्कृतिक आत्मा को फिर से जाग्रत करने वाली है। यह संस्थान केवल एक संग्रहालय नहीं, बल्कि सनातन जीवन दृष्टि का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और विरासत दोनों में संतुलन के साथ आगे बढ़ रहा है।’’ शिंदे ने कहा, ‘‘शास्त्र और शस्त्र की संयुक्त शक्ति से ही भारत को फिर से विश्वगुरु बनाया जा सकता है। ग्रंथों का डिजिटलीकरण और संरक्षण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर उप्र के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा, यह संग्रहालय आम जनता, खासकर युवाओं को शास्त्रों के प्रति आकर्षित करने में मददगार साबित होगा। शास्त्र संग्रहालय एवं शोध केंद्र के अध्यक्ष भुजंग बोबड़े ने कहा, काशी सदियों से ज्ञान, ध्यान और दर्शन का केंद्र रही है। इस संग्रहालय की स्थापना शोधकर्ताओं और संस्कृत विद्वानों के लिए अमूल्य धरोहर साबित होगी।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी