'PM Modi के राज में पाकिस्तान में भी होगा हनुमान चालीसा का पाठ', बोले देवेंद्र फडणवीस

By अंकित सिंह | Sep 10, 2023

अमरावती में दहीहांडी कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक दिन पाकिस्तान में भी हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा का पाठ करने पर 12 दिनों की जेल हुई। मंत्री ने पूछा, क्या कोई हनुमान चालीसा का पाठ करने पर किसी को जेल में डालता है? उपमुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा कि वे किस तरह के लोग हैं, हनुमान चालीसा पढ़ने पर किसी को जेल कैसे हो सकती है और भारत में हनुमान चालीसा पढ़ने पर कोई प्रतिबंध कैसे लगा सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: जब तक मराठा समुदाय को कुनबी जाति के प्रमाणपत्र नहीं दिए जाते, तब तक उपवास जारी रहेगा: जरांगे


फडणवीस ने साफ तौर पर कहा कि जिन लोगों ने यह (प्रतिबंध) किया, जनता अब उन्हें घर बैठा देगी। उन्होंने कहा, "हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। यहां राम, हनुमान और छत्रपति शिवाजी के नाम का पाठ किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले उद्धव ठाकरे स्टालिन के साथ बैठे थे। उन्हीं स्टालिन के बेटे ने हिंदू धर्म (सनातन धर्म) की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से की थी। उन्होंने सनातन धर्म को ख़त्म करने का आह्वान किया था। आज मैं यहां से कहना चाहूंगा कि किसी में इतनी ताकत नहीं है कि वह हिंदू धर्म को नष्ट कर सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हिंदू धर्म को नष्ट करने के लिए हिंदुस्तान पर हमला किया, वे स्वयं नष्ट हो गए।

 

इसे भी पढ़ें: जरांगे ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी, शिंदे से मराठा आरक्षण पर बातचीत करेगा शिष्टमंडल


भाजपा नेता ने कहा, "जो लोग हिंदू धर्म को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि जब तक इस देश में एक भी हिंदू जीवित है, हिंदू धर्म का झंडा दुनिया में लहराता रहेगा और इसे कोई नहीं रोक सकता।" इससे पहले नागपुर की एक अदालत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 2014 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दाखिल चुनावी हलफनामे में उनके खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों का खुलासा न करने के आरोपों से शुक्रवार को बरी कर दिया था। दीवानी न्यायाधीश एस एस जाधव ने कहा कि अदालत ने डिजिटल तरीके से उपस्थित फडणवीस को ‘‘दोष मुक्त’’ कर दिया है। न्यायाधीश ने कहा कि प्रासंगिक जानकारी को छिपाने का उनका कोई ‘‘इरादा’’ नहीं था।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री