साजिश के तहत दलितों को भड़का रहीं है कुछ ताकतें: विजयवर्गीय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2018

इंदौर। देश में दलित असंतोष के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि कुछ ताकतें ‘‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’’ के तहत इस समुदाय की भावनाएं भड़का रही हैं। विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अंतरराष्ट्रीय षड़यंत्र के तहत देश के दलित समुदाय में असंतोष को हवा दी जा रही है। कुछ ताकतें नहीं चाहतीं कि समाज में एकता बनी रहे। इनसे हम सभी को सचेत रहने की जरूरत है।" 

बहरहाल, जब उनसे पूछा गया कि ये ​कथित ताकतें कौन-सी हैं, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, "बहुत सारी ताकतें हैं। समय आने पर इन ताकतों के चेहरे बेनकाब होंगे।’’ भाजपा महासचिव ने आरोप लगाया कि जनता द्वारा हाशिये पर डाल दिये गये कुछ राजनीतिक दल भी दलित असंतोष के विषय को बेवजह तूल देने की कोशिश कर रहे हैं।

 

संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" की आसन्न रिलीज के खिलाफ राजपूत संगठन करणी सेना के जारी विरोध-प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, "फिल्मकारों को उन विषयों पर फिल्म बनाने से बचना चाहिये, जिन विषयों पर फिल्म बनाये जाने से समाज के किसी वर्ग को लगता है कि उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। सामाजिक भावना की कद्र की जानी चाहिये।"

उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म (पद्मावत) के बहिष्कार के पक्ष या विपक्ष में कुछ नहीं बोलूंगा। लेकिन कानून-व्यवस्था बनी रहनी चाहिये। इसके साथ ही, संविधान और अदालत का सम्मान किया जाना चाहिये।"

 

प्रमुख खबरें

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला

दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

Shri Mata Vaishno Devi Sangarsh Samiti ने Muslim Students के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज किया

G Ram G Bill पर बोले शिवराज सिंह चौहान, गांधी जी के सपने को पूरा करेगा विधेयक, 125 दिन रोजगार की गारंटी