CM Self-Help Allowance Scheme: 2 साल तक बेरोजगार युवाओं को हर महीने इस योजना के तहत मिलेंगे 1,000 रुपए

By अनन्या मिश्रा | Oct 24, 2025

पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब राज्य के स्नातक पास बेरोजगार युवा और युवतियों को भी मिलेगा। बता दें कि अभी तक इस योजना का लाभ इंटर पास बेरोजगार युवक और युवतियों को मिलता था। लेकिन अब इस योजना के जरिए बेरोजगार स्नातक पास 20 से 25 साल के युवाओं को दो सालों तक हर महीने 1,000 रुपए स्वयं सहायता भत्ता राशि के रूप में दी जाएगी।


सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के साथ निश्चय कार्यक्रम के तहत पूर्व से चल रहे मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है।


किन लोगों को मिलेगा लाभ

बता दें कि इसके तहत विज्ञान, कला और वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक और युवतियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इससे पहले इस योजना का लाभ इंटर पास स्टूडेंट्स को मिल रहा था।

इसे भी पढ़ें: Bihar Government Scheme: सीएम महिला रोजगार योजना से बिहार की महिलाओं को मिलेगा लाभ

जो भी युवा 20 से 25 साल की आयु वर्ग के हैं, जो स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवती हैं, जो पढ़ाई नहीं बल्कि नौकरी और रोजगार का प्रयास कर रहे हैं। उनका अपना कोई रोजगार या नौकरी नहीं है। उनको 1,000 रुपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों के लिए सीएम स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा।


इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले। राज्य के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजारोन्मुखी बनें। ताकि राज्य के युवा देश और राज्य के विकास में अपना अहम योगदान दे सकें।


योजना से जुड़े फैक्ट्स

यह योजना 02 अक्तूबर 2016 को शुरू हुई थी।

पूरे बिहार में इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 59,35,171 के आसपास है।

इस योजना में सारण जिले में सबसे ज्यादा 3,81,765 लाभार्थी जुड़े हैं।

इसके बाद पटना में करीब 3,71,711 और गया जिले में 3,38,539 लाभार्थी हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील