केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात मुंबई पहुंचे।उनका स्वागत करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हवाई अड्डे पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि शाह राज्य सरकार के सह्याद्रि अतिथि गृह में ठहरेंगे और शनिवार सुबह लालबागचा राजा गणपति के दर्शन करने जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वह कुछ अन्य गणेश मंडलों में भी जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले, शाह मुख्यमंत्री फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात करेंगे।

शाह ऐसे समय में मुंबई पहुंचे हैं जब मनोज जरांगे के नेतृत्व में मराठा आरक्षण के लिए यहां आंदोलन शुरू किया गया है। जरांगे के हजारों समर्थक दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान के पास एकत्र हुए हैं, जहां उन्होंने भूख हड़ताल शुरू की है।

प्रमुख खबरें

Delhi: दुकान में लगी आग में फंसे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत

Rajasthan: मुख्‍यमंत्री शर्मा ने जयपुर में ‘Honor Run’ मैराथन को दिखाई हरी झंडी

Madhya Pradesh के रतलाम जिले में फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव होने से पांच लोग बीमार

Chhattisgarh: जशपुर में कार-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत